ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने सीएचसी जयसिंहपुर का किया निरीक्षण,32 स्टाफ में से 23 स्टाफ उपस्थित


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व प्रशिक्षु आई.ए.एस. रिदम आनन्द ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, उपस्थिति पंजिका, दवाओं की एक्सपायरी डेट आदि का जायजा लिया।  जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ0 सुरेन्द्र कुमार पटेल अनुपस्थित पाये । जिलाधिकारी ने अन्य सभी मेडिकल स्टाफ की उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया ।

जिसमें कुल-32 स्टाफ में से 23 स्टाफ उपस्थित पाये गये, जबकि 09 अनुपस्थित में से मात्र एक कार्मिक का उपस्थित पंजिका पर अनुपस्थित दर्ज था। जिलाधिकारी ने अन्य सभी को अनुपस्थित करते हुए सभी के विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने एक्स-रे कक्ष निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित रेडियालॉजिस्ट से आज कुल हुए एक्स-रे के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित द्वार अवगत कराया गया कि अब तक आज 12 एक्स-रे किये जा चुके हैं। कल 06 एक्स-रे किये गये थे। जिलाधिकारी ने  उपस्थित मरीज मीना कुमारी से ओ.पी.डी. में पर्चे पर लिखी दवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। मरीज द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ दवाईयां अन्दर से दी गयी है और कुछ बाहर लेना पड़ा है।  

जिलाधिकारी ने ड्रेसिंग रूम कक्ष का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ड्रेसिंग रूम की साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित डाक्टर को फटकार लगाई तथा साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। डीएम द्वारा कुल आज कितने मरीज देखे गये है की जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि कुल-65 मरीजों का उपचार किया गया है।  जिलाधिकारी ने औषधि वितरण कक्ष व दवा स्टॉक रूम/स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया । औषधिक वितरण कक्ष में वाशबेसिन की साफ-सफाई न होने तथा रेफ्रिजरेटर का तापमान मानक के अनुरूप न होने पर फर्मासिस्ट को कड़ी फटकार लगाते हुए सही कराने के निर्देश दिये। स्टॉक रूम में रखी दवाओं का मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन के दौरान हेपेरॉन, ओबीडॉन दवा का स्टॉक पंजिका से मिलान न होने पर फर्मासिस्ट को कड़ी फटकार लगाते हुए स्टॉक पंजिका दुरूस्त करने के निर्देश दिये।  जिलाधिकारी ने जनरल वार्ड, डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों का अवलोकन किया गया। डेंगू वार्ड में जरनल वार्ड के मरीज भर्ती होने पर सम्बन्धित डॉ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि उन्हें जरनल वार्ड में शिफ्ट किया जाय। जिलाधिकारी ने भर्ती मरीज से आज लंच में मिले खाने के बारे में जानकारी प्राप्त की। मरीज द्वारा अवगत  कराया गया कि आज नाश्ते में खिचड़ी उपलब्ध करायी गयी थी। सम्बन्धित डॉ0 से मेन्यू के बारे में जानकारी प्राप्त की । तो उन्हें मेन्यू के बारे में जानकारी नहीं थी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।  जिलाधिकारी ने लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान अटेंडेन्स रामसरण अनुपस्थित पाये गये, वहां उपस्थित नर्स द्वारा अवगत कराया गया कि आज कोई डिलिवरी नहीं हुई है कल कुल 04 डिलिवरी हुई थी सभी अपने-अपने घर जा चुके हैं। डिलिवरी रूम कक्ष की साफ-सफाई सही न होने पर जिलाधिकारी द्वार साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।    उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों व तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े तथा सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखे, जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं के लिये भटकना न पड़े।।

कोई टिप्पणी नहीं