ब्रेकिंग न्यूज

ऑनलाइन गेम में 14 लाख रुपये हारने पर 13 साल के लड़के ने की आत्महत्या


लखनऊ  जिले के मोहनलालगंज क्षेत्र में 13 वर्षीय एक किशोर ने ऑनलाइन गेम में 14 लाख रुपये हारने के बाद सोमवार को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धनुवासाढ़ गांव निवासी यश कुमार (13) के रूप में हुई है।मोहनलालगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक  ने बताया कि यश कुमार के ऑनलाइन गेम खेलने के कारण हुए आर्थिक नुकसान की जानकारी जब उसके पिता को हुई। तो डर के कारण यश ने यह कदम उठा लिया।पुलिस के अनुसार छठी कक्षा में पढ़ने वाले यश कुमार ने अपने पिता सुरेश कुमार यादव के बैंक खाते से कुल 14 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। सोमवार को जब सुरेश कुमार बैंक से पैसे निकालने गए। तो उन्हें बताया गया कि खाते में शेष राशि नहीं है। बैंक प्रबंधक से यह जानकारी मिलने पर सुरेश कुमार घर लौटे और यह बात परिवार को बताई। तब यश कुमार भी घर पर ही मौजूद था।बताया जाता है कि पिता को पूरे मामले का पता चलने के बाद यश पढ़ाई का बहाना बनाकर छत पर बने एक कमरे में चला गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस के अनुसार रात में जब यश की बहन उस कमरे में गई तो उसने अपने भाई को फंदे से लटका पाया। उसकी चीखें सुनकर परिवार के अन्य सदस्य छत पर पहुंचे और यश को नीचे उतारा गया।पुलिस ने बताया कि उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के संबंध में SHO ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं