वैष्णो देवी हादसे - UP के 11 तीर्थयात्री की मौत, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
लखनऊ जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रा मार्ग पर मंगलवार को हुए भीषण भूस्खलन ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस त्रासदी में 34 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें यूपी के 11 तीर्थयात्री शामिल हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है और अधिकारियों को मृतकों के शवों को उनके पैतृक स्थानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे भारी बारिश के कारण तीर्थयात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन हुआ। इस दौरान पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया जिससे विशालकाय पत्थर और मलबा तीर्थयात्रियों पर गिर पड़ा। इस हादसे में 34 लोगों की जान चली गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को जम्मू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार इस हादसे में यूपी के विभिन्न जिलों से 11 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में आगरा से 3, मुजफ्फरनगर से 3, बरेली से एक और अन्य जिलों से 4 लोग शामिल हैं। सीएम योगी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृतकों के शवों को सम्मानपूर्वक और शीघ्र उनके पैतृक स्थानों तक पहुंचाया जाए। सीएम योगी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यूपी के कितने लोग इस हादसे में प्रभावित हुए हैं।जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू में पिछले 24 घंटों में 380 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्री परामर्श जारी कर यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं