ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में कार्डियोलॉजिस्ट OPD हर महीने के दूसरे गुरुवार को


सुल्तानपुर  वासियों को मिलेगी मैक्स हॉस्पिटल की सेवाएं।जेपीके हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर सुल्तानपुर के सहयोग से मिलेगी ओपीडी सेवाएं।मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर करेंगे सुल्तानपुर में कार्डियोलॉजी ओपीडी।हर महीने के दूसरे गुरुवार को पहुंचेंगे मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर।जिले के हार्ट मरीजों को इलाज के लिए नहीं करना पड़ेगा मेट्रो सिटीज का रुख।वहां पहले से दिखाने वाले मरीजों को भी नहीं खर्च करना पड़ेगा ज्यादा पैसे।मैक्स हॉस्पिटल और जेपीके हॉस्पिटल के सहयोग से हार्ट मरीजों को बड़ी राहत की उम्मीद।प्रेस वार्ता के जरिए मैक्स हॉस्पिटल के डॉ अमित के सोनी (कंसलटेंट, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट)  ने दी जानकारी।नगर के टांटिया नगर स्थित जे पी के हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में चलेगी max हॉस्पिटल की ओपीडी।

कोई टिप्पणी नहीं