ब्रेकिंग न्यूज

DM व SP की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी गणेश पूजा महोत्सव 2025 कलश/मूर्ति स्थापना, बारावफात ईद-ए-मिलाद, अनन्त चतुर्दशी/ गणेश पूजा महोत्स-2025-पूर्णहूति/आंशिक विसर्जन शोभा यात्रा, गणेशपूजा महोत्स 2025-विसर्जन शोभा यात्रा, यूपी एस.एस.एस.सी. द्वारा आयोजित पी.ई.टी. परीक्षा-2025 के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, समस्त क्षेत्राधिकारी (पुलिस) सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।   उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने समस्त तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बिन्दुवार गहन चर्चा की । उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि सभी तहसीलवार/थानावार शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक अवश्य कर ली जाय। सभी के द्वारा अवगत कराया गया कि पीस कमेटी की बैठक कर ली गयी है।    जिलाधिकारी ने सभी 63 समितियों को निर्देशित किया  कि सभी अपने-अपने वालेन्टियर्स की तैनाती कर सूची प्रशासन को उपलब्ध करा दें। उन्होंने विभिन्न त्यौहारों में डी.जे. की ध्वनि व ऊंचाई मानक के अनुरूप रखने व प्रशासन से अनुमति लेने के निर्देश सभी समितियों को दिये। उन्होंने कहा सभी आयोजन वाले स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा अवश्य लगवायें, जिसकी मानिटरिंग नजदीकी पुलिस थाने से की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी वालेन्टियर्स को आईडी कार्ड जरूर उपलब्ध करायें, डे-नाइट लगे सभी वालेन्टियर्स की सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को सड़क की मरम्मत कराने, ए.सी. विद्युत को विद्युत व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जुलूस निलने वाले सभी मार्ग सी.सी.टी.वी. से कवर होने चाहिये। सभी जुलूस व आयोजन की वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाय। उन्होंने कहा कि शहर में बिजली, पानी, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने सभी समिति के पदाधिकारियों को स्वयं के उत्तरदायित्व निर्धारण हेतु सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनायें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिये तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा, यातायात की व्यवस्था व डी.जे. की ध्वनि मानक के अनुरूप रखें। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि पर्याप्त पुलिस बल लगाए। 

कोई टिप्पणी नहीं