यूपी में हर जिले में खुलेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज
लखनऊ यूपी सरकार राज्य के युवाओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है।विधानसभा सत्र के दौरान प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बुधवार को ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ विज़न डॉक्यूमेंट पर चर्चा करते हुए घोषणा की कि प्रदेश के हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की योजना पर विचार किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी छात्र को फीस के बोझ की वजह से शिक्षा से वंचित न होना पड़े। इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट के आधार पर शुल्क तय करने की योजना है। ताकि शिक्षा सभी वर्गों के लिए सुलभ और समान रूप से उपलब्ध हो सके। यह कदम न केवल शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएगा बल्कि तकनीकी क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगा.उत्तर प्रदेश सरकार ने किशोरियों के सशक्तिकरण और बाल कल्याण को लेकर बड़ा विजन सामने रखा है।महिला कल्याण, बाल विकास और पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने विधानसभा में ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ विज़न डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान बताया कि राज्य सरकार 16 से 18 साल की लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में व्यापक योजना तैयार कर रही है।उन्होंने कहा कि लड़के और लड़कियों के अनुपात में संतुलन लाना, बाल विवाह की प्रथा को पूरी तरह समाप्त करना, और छह साल तक के बच्चों को पोषणयुक्त आहार देकर कुपोषण से मुक्त करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। यह पहल न केवल बेटियों को सशक्त बनाएगी बल्कि आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं