ब्रेकिंग न्यूज

देह व्यापार गिरोह के तीन सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार


मुरादाबाद जिले में गोशाला की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाली पिंकी के मकान से पुलिस को एक डायरी मिली है जिसमें 200 से ज्यादा मोबाइल नंबर नाम दर्ज हैं। पुलिस इन मोबाइल नंबरों के जरिए तस्दीक कर रही है कि पिंकी से इन लोगों के क्या संबंध हैं। पुलिस के हाथ ली इस डायरी से कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। कांशीराम नगर में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिलने के बाद मझोला पुलिस ने पिंकी के घर पर दबिश दी।

पूरे घर की वीडियोग्राफी की गई और तलाशी ली गई है। महिला के घर से पुलिस को एक डायरी मिली है जिसमें 200 से ज्यादा नंबर दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि पिंकी और उसका मुंह बोला भाई सचिन घर आने-जाने वाले लोगों के नंबर और नाम डायरी में दर्ज कर लेते थे। पिंकी इन नंबरों पर बीच-बीच में कॉल भी करती थी। पुलिस ने इन नंबरों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कुछ नंबर तो बंद हो चुके हैं।पिंकी के घर में लंबे समय से लड़कियां रह रही थीं और लोगों का आना जाना भी रहता था। आस पड़ोस के लोग टोका टाकी करते थे तो पिंकी उनसे लड़ने लगती थी और धमकी दी कि मेरे घर आने वाले मेहमानों को परेशान किया जाएगा तो मुकदमा दर्ज करा दूंगी।कांशीराम नगर में गोशाला की आड़ में देह व्यापार का रैकेट चलाने वाले गिरोह के तीन आरोपी सचिन, हसीन और विकास चौहान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए। तीनों के पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। SSP और SP सिटी ने मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जिला अस्पताल में आरोपियों से पूछताछ की।19 अगस्त की सुबह ट्रेन में बेटिकट पकड़ी गई 3 लड़कियों से पूछताछ में सामने आया कि कांशीराम नगर में देह व्यापार का रैकेट चल रहा है। तीनों लड़कियां गिरोह के चंगुल से निकल आई हैं। इसके बाद एक महिला समेत 4 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।शुक्रवार रात 11 बजे पुलिस ने मझोला क्षेत्र में हर्बल पार्क के पास विजय ठाकुर और अवनीश यादव को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन्होंने अपने अन्य साथियों के बारे में जानकारी बताई। मझोला क्षेत्र में सोनकपुर पुल के पास शनिवार रात दस बजे एक बाइक पर तीन बदमाश सवार थे।पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए तीनों के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। पूछताछ में तीनों की पहचान सचिन ठाकुर, हसीन और विकास चौहान के रूप में हुई है। सचिन और हसीन बरेली के बिसारतगंज थाना क्षेत्र के अतरखेड़ी निवासी हैं जबकि विकास चौहान संभल के चंदौसी के रुस्तमगढ़ निवासी है।SSP व SP सिटी  ने जिला अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की। आरोपियों ने कबूला है कि वह रेलवे स्टेशन से लड़कियों को काम दिलाने के बहाने कांशीराम नगर में ले जाते थे और उनसे देह व्यापार करते थे। SSP ने बताया कि पिंकी की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं