ब्रेकिंग न्यूज

आज और कल भारी बारिश की चेतावनी


लखनऊ यूपी 
 में मानसून की सक्रियता में संभावित वृद्धि के कारण दो दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में खिसकने और भौगोलिक परिस्थितियों के प्रभाव से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। इस वजह से अनेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक  ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कासगंज के सहवर में सबसे अधिक 133 मिमी. बारिश दर्ज की गई। वहीं कन्नौज के छिबरामऊ में 127 मिमी कानपुर में 111 मिमी बारिश हुई। रविवार और सोमवार को तराई और दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसकी वजह से तापमान तीन से चार डिग्री तक कम हो सकता है।मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में रविवार व सोमवार को भी भारी बारिश के आसार हैं।बारिश का यह दौर चार-पांच दिन तक जारी रहेगा। इससे तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आ जा सकती है।  उमस से राहत दिलाएगी।  आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मो. दानिश और अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को राजधानी में औसत 3.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री रहा। रविवार को कहीं रुक-रुककर तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।IMD ने निम्नलिखित जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, सुल्तानपुर ,गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अम्बेडकर नगर.मुरादाबाद, संभल, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मेरठ, नजीबाबाद.लखनऊ, कानपुर, कासगंज, हा्थरस.इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा है।

कोई टिप्पणी नहीं