हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
सुल्तानपुर हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़।गोली लगने से घायल हुआ हत्यारोपी।पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार।दोस्तपुर पुलिस ने मंगलवार को दर्ज किया था लड़की की हत्या का मुकदमा।दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे से कादीपुर की तरफ जा रहे मार्ग पर बेथरा नहर के पास हुई पुलिस व आरोपी की मुठभेड़।
अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक-19.8.2025 को थाना दोस्तपुर पर एक लड़की की हत्या के सम्बंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक-19/20.08.2025 की रात्रि में उस अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त दोस्तपुर ब्लाक चौराहे से कादीपुर की ओऱ जा रहा था कि बीच में पड़ने वाले बेथरा नहर पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर फायर किया गया पुलिस टीम द्वारा जबाब में फायर किया गया जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर गोली लगी है । अभियुक्त को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है । उपरोक्त अभियोग में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
कोई टिप्पणी नहीं