ब्रेकिंग न्यूज

औरैया में लिफाफा लेने वाले एसडीएम निलंबित


लखनऊ यूपी सरकार ने औरैया जिले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए सदर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार को निलंबित कर दिया हैनिलंबन के साथ ही उन्हें राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है यह कार्रवाई जिलाधिकारी औरैया की ओर से शासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर की गईजिलाधिकारी औरैया द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गयाशासन को भेजी गई रिपोर्ट में सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रसारित एक CCTV फुटेज/वीडियो का उल्लेख किया गया था। जिसने शासन और प्रशासन की छवि को धूमिल किया। इस निलंबन की जानकारी मुख्यमंत्री ऑफिस के X अकाउंट से मिली हैमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है जिसमें लिखा है कि जनपद औरैया के तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदर को सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में प्रसारित सीसीटीवी फुटेज/वीडियो के दृष्टिगत शासन/प्रशासन की छवि धूमिल किए जाने प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के प्रतिकूल कार्य करने तथा उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली के विपरीत आचरण के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैसीएम ऑफिस के इस ट्वीट में कहा कि प्रदेश सरकार अनुशासन और आचरण नियमों के पालन को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही या गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बता दें कुछ दिन पहले एसडीएम के दफ्तर से एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक शख्स उनकी जेब में लिफाफा रखता हुआ दिखाई दे रहा है इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और वीडियो के आधार पर एक्शन लिया गया सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रसारित इस CCTV फुटेज/वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई है इस वीडियो को लेकर शासन को जानकारी मिली थी कि इससे शासन और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। इस मामले में जिलाधिकारी ने विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजी थी।

कोई टिप्पणी नहीं