सुल्तानपुर में तिरंगा महोत्सव, वृहद तिरंगा मेला, भव्य तिरंगा म्यूजिकल कॉन्सर्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुल्तानपुर शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आई.ए.एस. रिदम आनन्द, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री विजय प्रताप त्रिपाठी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025 के अन्तर्गत पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में तिरंगा महोत्सव, वृहद तिरंगा मेला, भव्य तिरंगा म्युजिकल कॉसर्ट, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा तिरंगा संगीत/नृत्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
तत्पश्चात जनप्रतिनिधिगण/जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक/मुख्य विकास अधिकारी ने सभागार परिसर में स्थित शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण/पुष्पार्जन किया । संस्कृति विभाग में पंजीकृत- सांस्कृतिक दल बृजेश कुमार पाण्डेय व उनकी टीम तथा सांस्कृतिक दल पल्लवी नाट्य सामाजिक संस्थान द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसी प्रकार केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आनंद निकेतन विद्यालय, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय दामोदरा कूरेभार, इंग्लिश मीडियम स्कूल वैदहा केे छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। तत्पश्चात् जनप्रतिनिधिगण, डीएम, एसपी, सीडीओ द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता, झंडा निर्माण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद, सुलेख प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओं में बेसिक शिक्षा विभाग से चित्रकला में अंशिका प्रजापति प्रथम, साक्षी द्वितीय, वाद विवाद प्रतियोगिता में खुशी यादव प्रथम, रागिनी द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में पायल गौतम प्रथम, सेजल द्वितीय, सुलेख प्रतियोगिता में अनुराग प्रथम, शिवम द्वितीय, रंगोली प्रतियोगिता में रानी प्रथम व अमिता द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के उपलक्ष्य में पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता-पीएम श्री केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा-शिवांशी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, ऋद्धि तिवारी क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, रहनुमा बानो भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, रिशु मौर्या चित्रकला में प्रथम, यशवर्धन सिंह व निखिल शर्मा रंगोली में प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत तिरंगा निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली स्वयं सहायता समूह की दीदी- क्रमशः शिवकुमारी व विमला देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन उपायुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के.डी. गोस्वामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पर्यटन एवं संस्कृति विभाग आयोजित किया गया। तत्पश्चात डीएम, सीडीओ, एसपी, मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा सभागार परिसर में वृहद तिरंगा मेला के अवसर पर लगाए गये स्टॉलों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारीगण, छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं