75 जिलों को CM योगी ने लखनऊ से भेजा गिफ्ट
यूपी की राजधानी लखनऊ में साइबर युद्ध के आयाम, बहुपक्षीय कानूनी ढांचे फोरेंसिक और रणनीतिक प्रतिकार विषय पर आयोजित 3 दिवसीय इंटरनेशनल समिट के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है।18 अगस्त 2025 सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को नई फॉरेंसिक यूनिट्स मिलेंगी।
उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस का जिक्र करते हुए कहा कि अब इनका नाम सुनकर अपराधी भागता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 75 जनपदों के लिए 75 नई फोरेंसिक यूनिट का शुभारंभ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा 3 नए कानून लागू होने के बाद BNS लागू होने के बाद जुलाई 2024 से हम लोगों ने इस बात को सुनिश्चित किया कि अब 7 वर्ष से ऊपर के हर एक अपराध में फॉरेंसिक साख से आवश्यक है। तो इसके लिए केवल एक घोषणा तक सीमित ना हो बल्कि हर जनपद में पहले ही हम एक एक मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट पहले ही वहां दे चुके हैं और आज हम 75 जनपदों के लिए 75 नई फॉरेंसिक यूनिट का यहां पर उसका शुभारंभ करने जा रहे हैं। हम मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट भी उनके यहां लैब के रूप में उन्हें उपलब्ध करवाने जा रहे हैं जो घटना स्थल पर जाकर के साक्ष्य कलेक्ट कर सके और अपराधी को सजा दिला सके।बता दें नई फॉरेसिंक यूनिट्स होने से अपराध के बाद घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने और उसके जरिए पीड़ितों को न्याय दिलाने में काफी मदद मिलने के आसार हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले एक साइबर थाना था गौतम बुद्ध नगर जनपद में लखनऊ में निर्माणाधीन था। आज उत्तर प्रदेश के अंदर हम लोगों ने सभी 75 जनपदों में साइबर थाने की भी स्थापना की है।सभी 1587 थानों में एक साइबर हेल्प डेस्क भी दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं