ब्रेकिंग न्यूज

14 साल से था फरार, UP STF ने किया ढेर


लखनऊ उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे लूट हत्या का वांछित अपराधी शंकर कनौजिया कोे STF की वाराणसी इकाई ने मुठभेड़ में आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक लाख रूपए का इनाम घोषित किया गया था।वह पिछले 14 सालों से फरार चल रहा था। वह हत्या कर सिर को धड़ से अलग कर देने वाली वारदात को अंजाम देता था STF को खुफिया जानकारी मिली थी कि शंकर कनौजिया अपने गिरोह के साथ जहानगंज क्षेत्र में वारदात की फिराक में है।जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर  के नेतृत्व में SI , हेड कॉन्स्टेबल  की टीम मौके पर पहुंची और शंकर कनौजिया को दबोचने का प्रयास किया। गिरफ्तारी के दौरान शंकर ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी लेकिन STF टीम के जवान बाल-बाल बच गए।जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शंकर कनौजिया घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।गौरतलब है कि शंकर कनौजिया वर्ष 2011 से फरार था। उसने दोहरिघाट क्षेत्र में डकैती के दौरान विंध्याचल पांडेय की हत्या कर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया था। फरारी के दौरान वह लगातार लूट और अन्य गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा। जुलाई 2024 में महाराजगंज से शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर उसने लोडर वाहन लूट लिया और वारदात के दौरान शैलेंद्र सिंह की निर्मम हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।इसी सनसनीखेज वारदात के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।STF अब उससे अन्य अपराधों की जानकारी जुटा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं