शराब के नशे में ड्रग इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी
अमेठी जिले में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा शराब के नशे में कोतवाल समेत पुलिस कर्मियों से की गई अभद्रता का मामला सामने आया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने कोतवाल का कॉलर पकड़ते हुए अभद्रता की है।जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिलहाल पुलिस ड्रग इंस्पेक्टर और उसके साथी दोनों को हिरासत में लेकर मेडिकल कराते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।मुंशीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्र शराब के नशे में धुत होकर प्राइवेट कार में हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार से जा रहे थे। ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्र की तेज रफ्तार कार मुंशीगंज चौराहे पर कई लोगों से टक्कर मारते-मारते बची।चौराहे पर शाम को पैदल गस्त के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो वह अमेठी की तरफ भागने लगी। जिस पर पुलिसकर्मियों ने तत्काल करीब 2 किलोमीटर तक कार का पीछा करते हुए उसको रुकवाने में सफल हो गए।कार रुकते ही ड्रग इंस्पेक्टर अमेठी कमलेश मिश्र ने मुंशीगंज कोतवाल इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी और उनकी पुलिस टीम से अभद्रता शुरू कर दी। ड्रग इंस्पेक्टर ने SHO का कॉलर पकड़कर धक्का भी दिया और फोन पर किसी से बात करते हुए कहा कि यह 2800 ग्रेड पे का आदमी और मैं 5400 ग्रेट पे का PCS अधिकारी हूं।मेरा वीडियो बनाएगा तो तुम्हारी इज्जत में घुसेड दूंगा।किसी के द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।पुलिस ड्रग इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर थाने ले गई।जहां पूछताछ की गई। ड्रग इंस्पेक्टर के कार की तलाशी लेने पर उसमें से शराब की आधी खाली बोतल मिली है।कमलेश मिश्र पहले भी विवादों में रहे हैं।करीब एक साल पहले अमेठी के मेडिकल व्यवसायियों ने उन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया था। इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।वहीं इस मामले में कोतवाली मुंशीगंज के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल दोनों लोगों को अभी मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। आगे उच्चाधिकारियों द्वारा जैसा निर्देश दिया जाएगा वैसे ही कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं