ब्रेकिंग न्यूज

161 पुलिसवाले गायब, 6 महीने से तलाश रहा विभाग


कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 161 पुलिसकर्मियों के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर अपने गृह जनपद गए थे लेकिन निर्धारित समय पर ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे। कुछ पुलिसकर्मी कुछ दिनों से गायब हैं तो कुछ 3 से 6 महीने से लापता हैं।पुलिस विभाग ने इन पुलिसकर्मियों को तलाशने के लिए बार-बार नोटिस भेजे लेकिन कोई जवाब नहीं मिलाथक-हारकर विभाग ने इनकी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेज दी हैविभागीय सूत्रों के अनुसार कानपुर कमिश्नरेट के चारों जोन, पुलिस लाइन, कार्यालय, और यातायात विभाग में तैनात ये 161 पुलिसकर्मी शामिल हैं ये सभी छुट्टी लेकर अपने घर गए थे लेकिन वापस नहीं लौटेजब भी पुलिसकर्मी छुट्टी पर जाते हैं तो कई बार पारिवारिक या अन्य कारणों से समय पर ड्यूटी जॉइन नहीं करते लंबे समय तक गैरहाजिर रहने और विभाग के पत्राचार का जवाब न देने पर इन पुलिसकर्मियों को ‘डिसलोकेट’ श्रेणी में डाल दिया गया हैविभाग ने इन पुलिसकर्मियों के गृह जनपदों में 2-2 बार नोटिस भेजे लेकिन न तो कोई जवाब मिला और न ही ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लौटेपुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) ने बताया ऐसे मामलों में जांच के आधार पर कार्रवाई होती है और की जाएगी हमने सभी लापता पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है और आगे की कार्रवाई प्रक्रिया के तहत होगीकानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और लापता पुलिसकर्मियों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है विभागीय सूत्रों का कहना है कि लंबे समय तक अनुपस्थित रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकती हैजिसमें निलंबन से लेकर बर्खास्तगी तक शामिल हो सकता हैDCP मुख्यालय ने स्पष्ट किया कि यह एक गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है और सभी लापता पुलिसकर्मियों की जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं