ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में आकाशीय बिजली से 13 लोग घायल


सुल्तानपुर जिले में शनिवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोग घायल हो गए। यह हादसा मोतिगरपुर और शिवगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के लामा बंकठा के 8 लोग श्रीरामपुर लमौली में राम लवट गौतम के खेत में बेहन लगा रहे थे।

दोपहर एक बजे आकाशीय बिजली गिरने से सभी घायल हो गए। घायलों में चंदू निषाद, रमेश, रंजीत, निर्मला, ममता, प्रियंका, सोनू और निशा शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचाया। गंभीर हालत के चलते सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नेवादानपुर गांव में भी दोपहर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इस हादसे में 5 लोग घायल हुए। रामजतन प्रजापति, घेराऊ और अनिल धान के खेत में काम कर रहे थे। उनके साथ 10 वर्षीय आयुष और 8 वर्षीय अभय भी मौजूद थे। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं