आज पूरब से पश्चिम तक बारिश का अलर्ट , आंधी-तूफान की चेतावनी
लखनऊ यूपी में इस समय मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। रविवार शाम को नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश आई। जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।सोमवार को भी इन इलाकों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज तेज बारिश होने की संभावना जताई है।इस दौरान 30-50 की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। ऐसे में तेज धूप की वजह से यहां के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज बारिश होगी। इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलेंगी।पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।हालांकि यहां किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। प्रदेश में बारिश का ये सिलसिला 5 जून तक जारी रहेगा। इस के बाद 6 जून से मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।आज नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, संभल, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट में तेज आंधी के साथ ज्यादातर जगहों पर बारिश होगी.सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, मेरठ, हापु़ड़, अमरोहा, मुरादाबाद, लखीमपुरखीर, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, मीरजापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाज़ीपुर, चंदौली और सोनभद्र में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है।वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि मंगलवार को पूरे प्रदेश में बारिश होगी। यह सिलसिला बुधवार और बृहस्पतिवार को भी कई इलाकों में जारी रहेगा। इस दौरान कई जगह 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पांच जून से गर्मी बढ़ना शुरू होगी और तापमान में 3 से 5 डिग्री चढ़ेगा। इस दौरान पछुवा हवा चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं