ब्रेकिंग न्यूज

OBC वर्ग के युवाओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा


लखनऊ यूपी 
के ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के बेरोजगार युवाओं को अब मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण देकर तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने “O लेवल” और “CCC” कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को मिशन मोड में लागू करने का फैसला किया है।यह योजना प्रदेश के उन युवाओं के लिए है जो तकनीकी ज्ञान पाकर रोजगार या स्वरोजगार की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं।राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि योजना का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल दुनिया की जरूरतों के हिसाब से तैयार करना है। इससे उन्हें सरकारी नौकरियों से लेकर निजी क्षेत्र में भी बेहतर अवसर मिल सकेंगे।इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इच्छुक अभ्यर्थी और संस्थाएं  https://obccomputertraining.upsdc.gov.in या https://backwardwelfareup.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।सभी दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.यह प्रशिक्षण केवल भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्था नीलिट (NIELIT) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से ही दिया जाएगा। संस्थाओं को आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित जिला कार्यालय में नियत तिथि तक जमा करनी होगी।पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि संस्थाओं का चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा और छात्रों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रहे.सरकार की यह योजना प्रदेश के ओबीसी युवाओं को आत्मनिर्भर और डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण मिलने से वे सरकारी सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी खुद को साबित कर सकेंगे।राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने ओबीसी वर्ग के सभी युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं और खुद को तकनीकी दुनिया के लिए तैयार करें।यह योजना मुख्यमंत्री योगी की उस सोच का हिस्सा है जिसमें हर युवा को हुनरमंद बनाकर उसे अपने पैरों पर खड़ा करने की नीति को प्राथमिकता दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं