महिला को KISS करने वाले का पुलिस ने कर दिया इलाज, कान पकड़कर मांग रहा माफी
मेरठ जिले से एक वीडियो सामने आया था। इस वायरल वीडियो ने सभी को चौंका दिया था। जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि एक युवक सरेआम महिला के साथ छेड़खानी कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया था कि एक बाइक सवार युवक सड़क पर जा रही एक बुर्कानशीं महिला को Kiss करके भाग जाता है।
अब पुलिस ने उस युवक को पकड़कर ठीक से इलाज कर दिया है और युवक अब कान पकड़कर माफी भी मांग रहा है।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो के आधार पर चंद घंटे में ही मनचले की शिनाख्त की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने इसका ऐसा इलाज किया है कि अब अपनी गंदी हरकत पर पछता रहा है और गिड़गिड़ा कर माफी मांग रहा है।आरोपी कान पकड़ कर कह रहा है कि सर गलती हो गई माफ कर दो अब नहीं होगी। पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है उसका नाम सुहैल है और वह थाना लिसाड़ी के लख्खीपुरा का रहने वाला है।वह कपड़ों की फैरी लगाता है।एसपी सिटी ने इस घटना को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और तेजी से जांच कर आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई।
कोई टिप्पणी नहीं