ब्रेकिंग न्यूज

मसाज पार्लर का भंडाफोड़ हुआ,क्यूआर कोड से खुली पोल

 


बरेली में उस समय सनसनी मच गई। जब एक मसाज पार्लर का भंडाफोड़ हुआ। इस मसाज पार्लर की आड़ में देह प्यापार का कारोबार चल रहा था। इस गोरखधंधे को एक पति-पत्नी चला रहे थे। ये लोग पेमेंट क्यूआर कोड से लेते थे।मगर चौंकाने वाली बात यह है कि किसी एक क्यूआर कोड का इस्तेमाल नहीं किया गया था। जबकि कई सारे क्यूआर कोड से पेमेंट ली गई थी।  पूरा माजरा कर्मचारी नगर तिराहे के पास स्थित एक मकान में लंबे समय से मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। ‘ग्लैक्सी स्पा’ नामक इस कथित मसाज सेंटर पर इज्जतनगर पुलिस ने शनिवार रात को छापा मारा और मौके से 6 महिलाओं समेत 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया।पकड़े गए लोगों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।SSP  को जब इस गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी मिली तो उन्होंने CO  के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इस टीम ने इज्जतनगर थाने की पुलिस के साथ मिलकर मिनी बाईपास स्थित एक मकान में छापा मारा। घर के अंदर मसाज के नाम पर देह व्यापार संचालित किया जा रहा था।पूछताछ के दौरान महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वे अपनी इच्छाओं व खर्चों को पूरा करने के लिए इस धंधे में शामिल हुई थीं।ग्राहक को पहले मसाज के बहाने बुलाया जाता।फिर उसके अनुसार महिला को कमरे में भेजा जाता था। इस दौरान ग्राहकों से एक हजार से दो हजार रुपये तक की राशि वसूली जाती थी। पेमेंट के लिए नकद के अलावा क्यूआर कोड का भी उपयोग किया जाता था।पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. इसमें सेक्सवर्धक दवाएं, गर्भ निरोधक साधन, सौंदर्य प्रसाधन, 10 स्मार्टफोन, विभिन्न क्यूआर कोड और कुल 13,530 रुपये नकद शामिल हैं। यह सब इस बात की पुष्टि करता है कि यह रैकेट लंबे समय से व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रहा था.छानबीन में पता चला कि इस सेक्स रैकेट का संचालन गोरखपुर निवासी नीरज और सलोनी नामक महिला कर रहे थे। पुलिस ने नीरज की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर चुकी है और उनकी कॉल डिटेल व चैटिंग की जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह गिरोह अन्य शहरों में भी सक्रिय हो सकता है। सरगना नीरज और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं