ब्रेकिंग न्यूज

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में शिक्षकों का सम्मान व प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सुल्तानपुर मंत्री, पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी/जनपद प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ/लोकार्पण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान व प्रशस्ति पत्र वितरण किया। 

इस अवसर पर  भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह,  विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, विधायक कादीपुर राजेश गौतम,  विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आई.ए.एस. रिदम आनन्द सहित अन्य  जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री  का व मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा अन्य समस्त  जनप्रतिनिधिगणों का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया ।  प्रभारी मंत्री द्वारा  दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । तत्पश्चात बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों का  मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन लखनऊ से लोकार्पण व शुभारंभ कार्यक्रम पर आधारित समारोह जनपद के प्रभारी मंत्री  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।  जनपद प्रभारी मंत्री  द्वारा  मुख्यमंत्री उ0प्र0  के कर कमलों से लोक भवन लखनऊ में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के शुभारंभ/लोकार्पण समारोह का सजीव प्रसारण कार्यक्रम देखा व सुना गया।तत्पश्चात  प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद के पांच शिक्षकों आकांक्षा शुक्ला, रीना सिंह, अजिता, हरि प्रसाद व मंजूलता राय को टैबलेट वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) में बेहतर कार्य कर रहे जफर अरमान, शिव बहादुर, नीलम, ज्ञानेश्वरी व अमर बहादुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संदीप सिंह, विजय प्रताप, अजय मिश्रा, वैभव सिंह व सत्येन्द्र सिंह को सम्मानित किया। शैक्षिक सत्र 2025 - 26 में अधिक नामांकन करने वाले शिक्षकों में सीमा श्रीवास्तव, राकेश, नीलम यादव, मुनेन्द्र मिश्रा व राम गोविंद को प्रमाण पत्र देकर  मंत्री द्वारा सम्मानित किया । प्रभारी मंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में बेसिक शिक्षा विभाग में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन की चर्चा करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा, बच्चों के सीखने की नींव है इसलिए हमारी सरकार ने बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में भौतिक परिवेश को बेहतर किया है। आज बेसिक शिक्षा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, सक्रिय पुस्तकालय, दीक्षा एप, निपुण लक्ष्य एप आदि के माध्यम से भी बच्चों को सीखने का अवसर मुहैया करा रही है। शिक्षकों को टैबलेट देकर उन्हें भी डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने हेतु समृद्ध किया जा रहा है। सदस्य विधान परिषद ने कहा कि आज बेसिक के विद्यालयों में खेलकूद सामग्री के माध्यम से खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। जनपद सुलतानपुर के बच्चे प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखा रहे हैं। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने बताया कि बेसिक शिक्षा में हो रहे सकारात्मक बदलाव की नियमित समीक्षा करते हुए आवश्यक सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सजीव प्रसारण में  मुख्यमंत्री , उ0प्र0 द्वारा सुझाये गये सभी बिन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए समारोह का समापन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि  मुख्यमंत्री  द्वारा लोक भवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 38 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों व 67 अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया ।   इस अवसर पर उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नये भवनों, डारमेट्री, पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास व डीबीटी आदि का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर व सभी ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को  जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, अभिभावकों, बच्चों व अधिकारियों द्वारा देखा व सुना गया। इस कार्यक्रम में सभी जनपदीय अधिकारियों, शिक्षकों, जिला समन्वयक व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। समारोह का संचालन एस.आर.जी. सत्यदेव पाण्डेय द्वारा किया गया। तत्पश्चात  मंत्री  द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी के अवसर पर जिला पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

कोई टिप्पणी नहीं