ब्रेकिंग न्यूज

संयुक्त जांच टीम ने सखी वन स्टाप सेन्टर का किया औचक निरीक्षण


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लम्भुआ गामिनी सिंगला, प्रशिक्षु आई.ए.एस. रिदम आनन्द, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह की संयुक्त जांच टीम ने सखी वन स्टाप सेंटर, निजाम पट्टी पॉचोपीरन का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, परामर्श कक्ष, पुलिस रिपोर्टिंग चौकी, आश्रय कक्ष, केंद्र प्रशासक/कार्यालय कक्ष, चिकित्सकीय सहायता कक्ष, रसोई, टॉयलेट की साफ-सफाई आदि का औचक निरीक्षण किया । ज्ञात हो कि वन स्टाप सेन्टर शासन द्वारा संचालित हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की सहायता जैसे- आश्रय, पुलिस सहायता, कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता और परामर्श इत्यादि प्रदान करना है। डीएम के निर्देश पर उक्त उपलब्ध सभी सेवाओं का भौतिक सत्यापन व गुणवत्ता को परखने हेतु संयुक्त जांच  टीम ने औचक जांच की। वन स्टाप सेन्टर की मैनेजर के कक्ष का निरीक्षण किया , जिनके कक्ष में उपलब्ध रजिस्टर जैसे- कर्मचारियों की उपस्थिति, ड्यूटी का रोस्टर, स्टॉक, कार्य विभाजन आदि अद्यतन नहीं पाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी ने वन स्टाप सेन्टर की मैनेजर सीता सिंह से रजिस्टर अद्यतन न होने के बारे में जानकारी प्राप्त की, तो उनके द्वारा कोई जवाब न देने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।संयुक्त जॉच टीम द्वारा रसोई कक्ष के निरीक्षण दौरान बने भोजन का अवलोकन किया गया, जिसकी गुणवत्ता सही नहीं पायी गयी। राशन का स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं था। जॉच टीम द्वारा रसोई कक्ष की साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए साफ-सफाई कराने निर्देश दिये। वन स्टाप सेन्टर में कुल तैनात 8 कर्मचारियों में 7 उपस्थित पाये गये, 01 मेडिकल पर होना बताया गया, जिनकी मेडिकल रिपोर्ट मौके पर उपलब्ध नहीं पायी गयी। संयुक्त जांच टीम द्वारा आश्रय कक्ष के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जाहिर की गई। मौके पर आश्रय कक्ष में कोई भी उपस्थित नहीं था। 2 महिलाएं आश्रय कक्ष में रह रहीं हैं, जिनमें से एक को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जाना तथा दूसरे को बयान दर्ज कराने के लिये न्यायालय ले जाना बताया गया। संयुक्त जॉच टीम द्वारा समस्त अभिलेखों के बारे में सेन्टर मैनेजर, कांउसलर व उपस्थित समस्त कार्मिको से पूछ-ताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। संयुक्त जॉच टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान वन स्टाप सेन्टर में साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुये उसे सही कराने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं