पर्यावरण पार्क में मॉर्निंग वॉकर्स ने किया प्रदर्शन
सुल्तानपुर शनिवार की सुबह पर्यावरण पार्क में टहलने वाले लोगों ने पर्यावरण पार्क में दुकान स्थापित करने और फूड पार्क बनने का विरोध जताया। कहा कि हरे पेड़ों पर आरा नहीं चलने दिया जाएगा। अगर दुकान बनी तो लड़ाई आर पार की होगी। इसके अलावा पर्यावरण पार्क में एक फूड प्लाजा पेड़ काटकर बन चुका है जो लगभग 600 स्क्वायर फीट का होगा। इसके साथ-साथ पर्यावरण पार्क से सीता कुंड घाट की तरफ जाने वाली मार्ग पर नगर पालिका परिषद दुकान बनाने का टेंडर कर दिया है । बहुत जल्द काम शुरू होने वाला है । इसके विरोध में आज तीन दर्जन से अधिक मॉर्निंग वाकर लोगों ने पर्यावरण पार्क में विरोध किया। जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह, अमित कुमार सिंह, अनिल सिंह अजय सिंह सील भद्र सिंह, ओमप्रकाश त्रिपाठी, रमेश उपाध्याय, आलोक अग्रवाल, अजय सिंह, सुनील अग्रवाल, समर बहादुर सिंह, रितेश पारोलिया , श्याम बहादुर सिंह, आर के पांडे, रेवती रमण तिवारी सहित लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं