ब्रेकिंग न्यूज

60 जिलों में बारिश की चेतावनी


लखनऊ उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है।आज शनिवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं इतना ही नहीं वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।वहीं मथुरा में तेज हवाओं संग झमाझम बारिश का दौर चला तो नोएडा और गाजियाबाद में बादलों की आवाजाही भी दिखीIMD के मुताबिक शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग के 60 से ज्यादा जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी हुआ है।पूर्वानुमान है शनिवार को लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, झांसी, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है

कोई टिप्पणी नहीं