30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
लखनऊ उत्तर प्रदेश के करीब 30 से अधिक जिलों में पिछले एक सप्ताह से मौसम सुहाना बना है। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं हल्की बरसात से अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को लखनऊ के साथ पूर्वांचल के अधिकतर इलाकों में वर्षा के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है।वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। तपिश और लू दौर फिर से शुरू होने की संभावना है, जिससे दिन और रात के पारे में तेज वृद्धि होगी। इस माह के तीसरे सप्ताह तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। इस बार गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसका असर अप्रैल माह में दिखने लगा था। लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बहराइच, गोंडा, अंबेडकर नगर, उन्नाव और अमेठी के आसपास झोंकेदार हवा के साथ हल्की से मध्य बरसात के आसार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं