ब्रेकिंग न्यूज

सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने वन स्टाप सेन्टर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व जिला कारागार किया निरीक्षण


सुल्तानपुर नीलम प्रभात  सदस्य  उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने वन स्टाप सेन्टर निजाम पट्टी पॉचोपीरन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान स्टॉफ उपस्थित पाये गये। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा  सदस्य  को अवगत कराया गया कि वन स्टाप सेन्टर में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक छत के नीचे काउन्सलिंग, पुलिस रिर्पाेटिंग चौकी, विधिक सलाह, स्वास्थ एवं पाँच दिवस की निःशुल्क आवासीय व्यवस्था का प्रावधान है। सदस्य ने केन्द्र प्रशासक को निर्देशित किया  कि महिलाओं की काउन्सलिंग, साफ सफाई, भोजन आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये।

तदोपरान्त कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भदैंया का निरीक्षण किया। जहाँ पर छात्राओं के आवास हेतु तीन हॉल, एक स्मार्ट क्लास, एक कम्प्यूटर कक्ष आदि है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कुल 100 के सापेक्ष 82 छात्रायें उपस्थित पायी गयी।  सदस्य ने प्रधानाचार्या को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में   पंजीकृत बालिकाओं को आत्मरक्षा पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जायें व समस्त हेल्पलाइन की जानकारी आवश्यक रूप से दी जाये। साथ ही साथ गुड टच-बैड टच की भी जानकारी देने के साथ ही भोजन, साफ सफाई के लिए भी निर्देशित किया ।  प्रातः जिला कारागार का निरीक्षण किया जहाँ पर महिला कैदियों की संख्या 38 पायी गयी व चार बच्चें निरीक्षण दौरान पाये गये।  सदस्य द्वारा महिला कैदियों के साथ बातचीत की गई।  सदस्या द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को उपहार वितरित किया गया व कारागार की स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त की ।  तत्पश्चात जिला चिकित्सालय में स्थापित महिला वार्ड का निरीक्षण किया  व महिलाओं का हाल चाल लिया ।महिला वार्ड में 54 महिलायें भर्ती पायी गयी।  सदस्य ने महिलाओं का हाल-चाल, खाने, दवा आदि की जानकारी ली , जिसके पश्चात ए0एन0सी0/पी0एन0सी0 वार्ड का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर 41 महिलायें मरीज भर्ती पायी गयी, जिसके उपरान्त एन0आर0सी वार्ड का निरीक्षण किया , जिसमें समस्त 10 बेड के सापेक्ष 11 बच्चें भर्ती पाये गये।सदस्य  द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु महिला जन-सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 09 पीड़ित महिलाओं की समस्या की सुनवाई की गयी। प्रेरणा सभागार विकास भवन सुलतानपुर में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी सूचनाओं के साथ प्रतिभाग किया । बैठक में उपस्थित समस्त विभागों से सूचना प्राप्त की गयी, जिसमें शिक्षा, शौचालय, महिला समूह, ई-श्रम, कार्ड लोन, ऑगनबाड़ी, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गयी। अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0 पी0 वर्मा द्वारा  सदस्य नीलम प्रभात की अनुमति से बैठक समाप्त की ।  बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भरत भूषण, सहायक श्रमायुक्त मधुबन राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा0 आर.के. यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी  शरद कुमार त्रिपाठी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती रूपाली सिंह, श्रीमती मनीषी त्रिपाठी, राहुल कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया ।

कोई टिप्पणी नहीं