ब्रेकिंग न्यूज

UP में मौसम ने ली करवट, CM योगी ने फसलों के नुकसान पर मांगी रिपोर्ट


लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को बारिश ओलावृष्टि आंधी तूफान और वज्रपात की घटना के बाद संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों की तत्काल मदद करें।

मुख्यमंत्री योगी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का युद्ध स्तर पर आकलन करते हुए शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए।ताकि इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा सके।भीषण गर्मी की मार झेल रहे यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है।प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ जोरदार बारिश और ओले गिरने से लोगों को राहत मिली है।हालांकि कई जगहों से गेंहू की फसल बर्बाद होने की सूचना भी मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पूर्वी और तराई इलाकों के 50 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया गया है। लखीमपुर खीरी, बहराइच, संतकबीर नगर, इटावा और अयोध्या, अमेठी ,सुल्तानपुर में मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने इस दौरान 50 किलोमीटर की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावना भी व्यक्त की है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है। राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में सुबह से ही बूंदाबांदी हो रहा है

कोई टिप्पणी नहीं