आयुक्त अयोध्या मण्डल की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या गौरव दयाल की अध्यक्षता व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, मण्डल अयोध्या प्रवीन कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन/नगर विकास आयुक्त अजयकान्त सैनी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों, राजस्व कार्यों/कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन/नगर विकास आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल हेतु पाइप लाइन विछाने से टुटी हुई सड़कों का मरम्मत कार्य कराने हेतु अधिशाषी अभियन्त जे.जे.एम. को निर्देशित किया।
इसी प्रकार उन्होंने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से सभी विभागों की बिन्दुवार प्रगति समीक्षा की। उन्होंने यू0पी0 नेडा, उद्यान, विद्युत, कृषि, ग्राम विकास, सिंचाई, चिकित्सा विभाग, दुग्ध विभाग, पर्यटन आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।आयुक्त ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में भू-माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से सभी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर शांति व कानून व्यवस्था को बनायें रखें। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, मण्डल अयोध्या द्वारा लॉ एण्ड ऑर्डर के दृष्टिगत सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं