आयुक्त अयोध्या मण्डल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत जमखुरी ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन
सुल्तानपुर मंडलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या गौरव दयाल का जनपद भ्रमण के दौरान पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । आयुक्त ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया। तत्पश्चात् आयुक्त ने जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत मुरलीनगर, वि0ख0 लम्भुआ में निर्माणाधीन अग्निशमन केन्द्र का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अग्निशमन केन्द्र के मेन बिल्डिंग, टाइप-ए के दो आवास, टाइप-बी के कुल-24 आवास व बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।उक्त अग्निशमन केन्द्र की स्वीकृत लागत 827.27 लाख रू0 है, जिसके सापेक्ष 315.50 लाख व्यय किया गया है। धनराशि प्राप्त होने के बाद रुका हुआ कार्य 05 अप्रैल, 2025 से प्रारम्भ कर दिया गया है और कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य 04 अप्रैल, 2026 है। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि 38 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा अवशेष निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अवशेष बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रशासनिक भवन (G+1) के भूतल एवं प्रथम तल की छत का कार्य पूर्ण एवं आंतरिक व वाह्य प्लास्टर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। आवासीय भवन के भूतल के छत का कार्य पूर्ण एवं प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। आयुक्त ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-14 के परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया कि अग्निशमन केन्द्र में लाइटिंग एवं भवनों में वाटर सप्लाई पाइपलाइन का कार्य सावधानी पूर्वक किया जाय, किसी भी प्रकार का लीकेज न रहे। आवासीय परिसर में सजावटी लाइटिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिये। सजावटी लाइटिंग का चयन जिलाधिकारी की देखरेख में किया जाय। आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए, कार्य को गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें।तत्पश्चात् आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या की अध्यक्षता, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत जमखुरी, वि0ख0 लम्भुआ में ‘ग्राम चौपाल‘ का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान उमेश चन्द्र ने पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर आयुक्त का स्वागत किया । आयुक्त के समक्ष उपस्थित लोगों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को रखा गया। आयुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण हेतु निर्देशित किया । उक्त ग्राम चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, वृद्धा/विधवा पेंशन, राशन कार्ड, नालियों की साफ-सफाई, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बिछाई गयी पाइप लाइन से सड़को के क्षतिग्रस्त होने की समस्या, विद्युत आपूर्ति, गेहूं क्रय केन्द्र, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशु चिकित्सालय, शिक्षा विभाग, सहकारी समितियों, भूमि व राजस्व विवाद, तालाबों का भूमि चिन्हांकन, मनरेगा की समस्या, खाद्यान वितरण, स्ट्रीट लाइट आदि के सम्बन्ध में उपस्थित आम जनमानस द्वारा आयुक्त के समक्ष अपनी-अपनी शिकायतें व्यक्त की । उन्होंने आवास विकास के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने तथा विधवा/वृद्धा पेंशन के सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने हेतु सभी ग्रामों में सर्वें कर लाभार्थियों को चिन्हित करने तथा उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने रोजगार सेवक को निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों का चयन घर-घर जाकर अवश्य किया जाय। कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। आयुक्त के समक्ष ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गयी पाइपलाइन से सड़कों के टूटने की समस्या व्यक्त की गयी। आयुक्त द्वारा एक्सईएन जल जीवन मिशन को निर्देशित किया गया कि उक्त सभी समस्याओं का निदान एक माह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण दयाराम द्वारा हाल ही में हुई चकबन्दी के बाद भी लगभग 94 बिघे के तालाब का भू-चिन्हांकन न होने की समस्या से अवगत कराया गया। आयुक्त ने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देशित किया गया कि इसे तत्काल दिखवाकर भू-चिन्हांकन किया जाय तथा भौतिक रूप में तालाबों को स्थापित किया जाय। आयुक्त ने गेहूं क्रय की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। ग्रामीण राम प्यारे प्रजापति द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूँ क्रय केन्द्रों पर बेचने कोई समस्या नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत जमखुरी में स्थित पशु चिकित्सालय के समय से न खुलने की समस्या ग्रामीणों द्वारा व्यक्त की गयी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर नियमित चिकित्सक की नियुक्ति नहीं है। सप्ताह में 03 दिन के लिये चिकित्सक को लगाया गया है। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि पशु चिकित्सक के बैठने के समय व दिन का आस-पास के गॉवों में प्रचार-प्रसार कराया जाय। तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा अमृत सरोवर जमखुरी में पीपर, पाकड़ व बरगद का पौधरोपण किया । इसी क्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला द्वारा भी पौधरोपण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं