गूगल मैप ने बारातियों को दिखाया गलत रास्ता, रेलवे ट्रैक पर पहुंची कार
झांसी जिले में गूगल मैप ने बारातियों की जान को खतरे में डाल दिया।यह घटना सकरार थाना क्षेत्र के मगरपुर रेलवे स्टेशन की है।बोलेरो गाड़ी में 3 लोग ललितपुर जा रहे थे और गूगल मैप से रास्ता देख रहे थे। इसी दौरान बोलेरो चालक रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच गया। रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय गाड़ी गिट्टी में फंस गई।कार चालक ने गाड़ी को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन इससे पहले कि बोलेरो गाड़ी रेलवे ट्रैक से हट पाती।सामने से बुंदेलखंड एक्सप्रेस तेजी से आ गई।तीनों युवक अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद गए। बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने गाड़ी को टक्कर मार दी और थोड़ी दूर जाकर रुकी। बताया जा रहा है कि इस जगह पर कोई फाटक नहीं था।बुंदेलखंड एक्सप्रेस की टक्कर से ट्रेन पलटने से बच गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि लोको पायलट के इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी इंजन ने गाड़ी के चीथड़े उड़ा दिए। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगा लिया गया है।आरोपी गाड़ी मालिक के खिलाफ रेल कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं