ब्रेकिंग न्यूज

बहराइच में पूरी स्वाट टीम लाइन हाजिर


लखनऊ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही योगी सरकार ने फिर बड़ा एक्शन लिया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा को पद से हटाकर की उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है। अनिल कुमार के खिलाफ लखनऊ मंडल की परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।वहीं बहराइच में 17 लाख के नकली सोने के मामले में कार्रवाई न होने पर पूरी स्वाट टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम की एमडी सान्या छाबड़ा ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार कुशवाहा के खिलाफ नैमिशारण्य समेत कई आध्यात्मिक स्थानों की परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायतें मिली थी। जिस पर एक्शन लेते हुए उनकी सेवाएं सम्पत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अनिल कुमार विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त थे। मिल रही जानकारी के मुताबिक जीएम समेत कई अफसर भी कार्रवाई के रडार पर हैं।उधर बहराइच जिले में भ्रष्टाचार के आरोप में पूरी स्वाट टीम लाइन हाजिर कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद स्वाट टीम प्रभारी सहित 12 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। दरअसल 13 नवंबर 2024 को राम मोहन वर्मा ज्वेलर्स के यहां विष्णु नाम के शख्स ने 17 लाख का नकली सोना बेचा था। इस मामले में स्वाट टीम पर कार्रवाई न करने और कोर्ट परिसर में बवाल करने का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक  ने मुकदमा दर्ज होने और जांच शुरू होने पर यह कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं