सुल्तानपुर स्कूल से बच्चे छोड़कर घर जा रही महिला के गहने टप्पेबाजों ने उड़ाए
सुल्तानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र में टप्पेबाजों का गैंग सक्रिय है।स्कूल से बच्चे को छोड़कर घर जा रही एक क्रिश्चियन महिला के गहने टप्पेबाजों ने उड़ा दिए और हाइवे से होते हुए ग़ायब हो गए।जानकारी के अनुसार नगर के पंत स्टेडियम के करीब रहने वालीं अनुरिधी राय डीन पत्नी अमित कुमार डीन मंगलवार की सुबह अपनी बेटी ऐशलीन डीन को नारायणपुर स्थित स्टेला मेरिस कानवेन्ट स्कूल छोड कर ई- रिक्शा द्वारा घर वापस आ रही थीं।जैसे ही पयागीपुर की तरफ पहुची थी की पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति बाईक से आये और ई- रिक्शा के सामने बाईक खड़ी करके दोनो व्यक्ति रिक्शे वाले पर पुलिसिया अंदाज में डांटने लगे।कहा कि हम लोग तुम को कब से कह रहे थे रिक्शा रोकने के लिये क्यो नही रूके। इसके बाद दोनो व्यक्ति हमसे बोले कि क्या आप आज की न्यूज पेपर नही पढी थी।एक महिला को कुछ बदमाशो ने चाकू मार के हत्या कर दी और उसके सारे जेवरात ले लिये थे । ये सब जानते हुए आप इतना जेवर क्यूँ पहन कर चल रही है। इस पर 5000 RS का जुर्माना है। और आप अपना सारा जेवर निकाल कर अपने बैग में रख लीजिए ।झांसे में आकर महिला ने ऐसा ही किया उसके बाद एक व्यक्ति पीछे की तरफ से और आ गया और रिक्शे से बाई ओर खड़ा हो गया ।ये तीनो इधर उधर की बाते करके मेरे दिमाग को भ्रमित कर दिये । महिला ने बताया कि मैं घबरा गयी ।इसी बीच इन लोगो ने मेरे दोनो हाथ के सोने के कडे और चैन जिसमे लाकेट लगा हुआ था। मेरे साथ छल करके पीछे की ओर बनारस की ओर भाग गये ।थोडी देर बाद मैने रिक्शे वाले से कहा कि मेरे साथ धोखा हो गया है। मेरा सामान लेके फरार हो गये है उसके पीछे चलो ।कुछ दूर जाने के बाद वे आंखो से ओझल हो गये।महिला की तेहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है।पुलिस सीसीटीवी के सहारे खुलासे में लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं