ब्रेकिंग न्यूज

कल से नए समय पर खुलेंगे स्कूल


प्रयागराज में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदल दिया गया है। बुधवार 9 अप्रैल से सभी स्कूल 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे।
कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बोर्डों के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के समय में बदलाव होंगे। जिलाधिकारी  के निर्देश पर बीएसए  ने आदेश जारी किया है। इस आदेश का स्कूलों में सख्ती से पालन कराए जाने का निर्देश दिया गया हैबता दें राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही हैबलिया,  प्रयागराज, हमीरपुर, अयोध्या और वाराणसी में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया हैप्रयागराज में तापमान 41.3 डिग्री दर्ज किया गया है लखनऊ में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है।मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में फिलहाल येलो चेतावनी जारी है और यह अगले 2 दिनों तक जारी रहेगी।IMD के येलो चेतावनी में लोगों को गर्मी की चपेट में आने से बचने, हल्के-फुल्के, हल्के रंग के, ढीले सूती कपड़े पहनने और अपने सिर को कपड़े, टोपी या छाते से ढकने की सलाह दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं