रेलवे में ड्राइवर बनने का शानदार मौका,कल से करें आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है। पहले यह प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली थी। जिसे अब 12 अप्रैल 2025 तक टाल दिया गया है।यह जानकारी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के माध्यम से दी गई है।हालांकि आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के विभिन्न RRB जोनों में कुल 9,970 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।यह उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है जो रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं उम्मीदवारों को निम्न में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए।इसके बार में विस्तार से देख सकते हैं।कक्षा 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।कक्षा 10वीं पास और तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा रखने वाले भी आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री (संबंधित क्षेत्र में) रखने वाले सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवार जो कोई भी रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं।उनकी 1 जुलाई 2025 तक आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।सामान्य,OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपये (CBT 1 में उपस्थित होने पर 400 वापस)SC/ST/PwBD/महिला/पूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क: 250 रुपये (CBT 1 में शामिल होने पर पूरी राशि वापस)।
कोई टिप्पणी नहीं