10 लाख आवेदनों के बाद योगी सरकार ने लिया अहम फैसला


लखनऊ 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम कुसुम योजना और गेहूं खरीद जैसे अभियानों में देशभर में सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार गांव-गांव जाकर किसानों से सीधे संपर्क कर रही है और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य  पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ इन योजनाओं की संयुक्त समीक्षा बैठक के दौरान बोल रहे थे मुख्यमंत्री ने बताया कि सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत उत्तर प्रदेश में लोगों तक सस्ती और भरोसेमंद बिजली पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं  प्रदेश सरकार ने 2027 तक 22 हजार मेगावाट सोलर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया है इसके लिए सोलर पार्क, सोलर रूफटॉप, कृषि पंपों के सोलराइजेशन और एक्सप्रेसवे व रेलवे ट्रैक किनारे सोलर प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अब तक 10 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं इनमें से एक लाख से अधिक घरों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं  अब हर महीने 22 हजार से अधिक सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का लक्ष्य रखा गया है  मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि आवेदन करने वालों को जल्द से जल्द सोलर पैनल दिए जाएं साथ ही वेंडर्स की संख्या बढ़ाई जाए और युवाओं को ट्रेनिंग देकर ‘सूर्य मित्र’ बनाया जाए.पीएम कुसुम योजना की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने बताया कि निजी नलकूपों को सौर ऊर्जा से जोड़ने में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है  अब गांवों, विशेषकर वनटांगिया और आदिवासी इलाकों जैसे सोनभद्र, मिर्जापुर और चित्रकूट में मुफ्त सोलर पैनल देने का काम किया जा रहा है मुख्यमंत्री ने सभी 17 नगर निगमों में सोलर पार्क बनाने के निर्देश दिए हैं  ताकि शहरों की स्ट्रीट लाइट्स भी सौर ऊर्जा से चल सकें गेहूं खरीद के मामले में भी उत्तर प्रदेश ने बड़ी कामयाबी हासिल की है  मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 1.40 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की खरीद 26,000 से अधिक किसानों से की जा चुकी है  भारत सरकार की अनुमति से मोबाइल खरीद केंद्रों की शुरुआत की गई है  जो किसानों के गांव-गांव जाकर खरीद कर रहे हैं इस बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने यूपी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का कार्य पूरे देश के लिए मिसाल बन रहा है खासतौर पर अयोध्या और वाराणसी में सौर ऊर्जा को लेकर जो काम हुआ है  वह दूसरे राज्यों के लिए आदर्श है प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत केंद्र सरकार आम नागरिकों को घर की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है जिससे 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा सके  वहीं पीएम कुसुम योजना के जरिए किसानों को उनके निजी पंपों के लिए सौर ऊर्जा से जोड़ने का प्रयास हो रहा है। 

Post Comment

कोई टिप्पणी नहीं