रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा
केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।पेट्रोलियम मंत्री ने इसकी जानकारी दी।अब घरेलू गैस सिलेंडर LPG की कीमत ₹803 से बढ़कर ₹853 हो गई है।उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए भी सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत ₹500 से बढ़ाकर ₹550 कर दी गई है।इस बढ़ोतरी का असर देशभर के करोड़ों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।आपको बता दें कि घेरलू गैस की कीमतों में अगस्त 2024 के बाद यह पहला बदलाव है। इससे पहले 1 अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG की कीमतों को 41 रुपये घटा दिया था।दिल्ली में अभी कर्मशियल LPG की कीमत 1762 रुपये है।दिल्ली में अभी तक गैस सिलेंडर 803 रुपये का था जो अब बढ़कर 853 रुपये का हो जाएगा।कोलकाता में घरेलू LPG की कीमत 829 रुपये से बढ़कर 879 रुपये हो जाएगी।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में घरेलू कुकिंग गैस की कीमत 802.50 रुपये बढ़कर 852.50 रुपये हो जाएगी। वहीं, चेन्नई में जो गैस अभी तक 818.50 रुपये की थी अब वब 868.50 रुपये की हो जाएगी।केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी में इजाफा कर दिया है। वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। नए बदलाव 8 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे। हालांकि इससे आम लोगों पर कोई असर नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं