ब्रेकिंग न्यूज

पति ने हत्या के बाद डायल 112 पर दी सूचना


हापुड़ जिले में एक पति के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या किये जाने की खौफनाक वारदात सामने आई है।यहां कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रफीक नगर में राशिद अली ने अपनी 33 साल की पत्नी की शुक्रवार की तड़के गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 112 पर फोन कर पुलिस को हत्या किये जाने की सूचना भी दी। 
घटना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले गई।वहीं मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला रफीक नगर में रहने वाले राशिद अली  36 वर्ष की शादी करीब 11 साल पहले नाजमीन से हुई थी।बताया जा रहा है कि शादी के बाद राशिद 3 बच्चे थे। जिसमें सबसे बड़े बेटे की उम्र 9 साल है। राशिद अली का आये दिन अपनी पत्नी से घरेलू विवाद रहता था। पत्नी मायके जाने की जिद करती थी और राशिद उसे जाने से मना किया करता था। गुरुवार की रात को भी दोनों मियां और बीबी में जमकर विवाद हुआ था।इसके चलते शुक्रवार की तड़के चार बजे राशिद ने पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 112 पर पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी नाजमीन की गला दबाकर हत्या कर दी है।पुलिस आकर उसे गिरफ्तार कर ले।सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राशिद को मौके से गिरफ्तार कर लिया और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी  ने बताया कि रफीक नगर में एक महिला की उसके पति द्वारा हत्या किये जाने की पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो घर में महिला का शव पड़ा हुआ था।जबकि आरोपी पति भी घर में ही मौजूद था। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ने बताया कि आरोपी के द्वारा नशा आदि किया जाता था।जिसकी वजह से घर में आये दिन दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा रहता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं