सुल्तानपुर में भारत रत्न बाबासाहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जी की 134वीं जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
सुल्तानपुर शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में भारत रत्न, बाबासाहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर की 134वीं जयन्ती के अवसर पर सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों की उपस्थिति में तिकोनिया पार्क स्थित भारत रत्न, बाबा साहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन कर श्रद्धा, सुमन अर्पित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कुमार हर्ष, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) गौरव शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ0 भीमराव रामजी अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर भारत रत्न बाबासाहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर के द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों, आदर्शों व सिद्धान्तों पर विस्तृत चर्चा कर उनके द्वारा सुझाये गये मूल्यों व सिद्धान्तों को जीवन में अपनाने की बात की गई। उपस्थित सभी लोगों ने भारत रत्न डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में विकास भवन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला विकास अधिकारी सहित उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ0 भीमराव राम जी अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन अर्पित किया गया। तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन कर बाबासाहब द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों, आदर्शों व सिद्धान्तों पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसी प्रकार जनपद के समस्त कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, तहसील व ब्लाक स्तर पर भारत रत्न, बाबा साहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर की 134वीं जयन्ती के अवसर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं