ब्रेकिंग न्यूज

होली से CM योगी ने दिया एकता का संदेश


लखनऊ गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर समेत पूरे प्रदेशवासियों को होली की बधाई दीउन्होंने कहा कि त्योहारों में निहित एकता और सद्भावना का संदेश ही सनातन धर्म की सबसे बड़ी ताकत हैप्रयागराज महाकुंभ में इस ताकत का एहसास पूरी दुनिया को हुआ अब होलिकादहन और होली के पर्व पर भी सनातन धर्मावलंबी सत्य, एकता और सद्भावना का संदेश दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को गोरखपुर में होली खेली और भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल हुए  इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली समेत सभी सनातनी पर्वों का एक ही संदेश है “सत्यमेव जयते”. सत्य की हमेशा जीत होती है भले ही थोड़ा इंतजार करना पड़े सत्य को कोई झुका नहीं सकता झुठला नहीं सकता और समाप्त नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि सत्य का मार्ग ही धर्म का मार्ग है अस्थायी विजय शॉर्टकट से नहीं मिल सकती और अवसरवादिता महान नहीं बना सकती।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का भी सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि एकता से ही देश आगे बढ़ेगा।

एकता से ही देश अखंड रहेगा। भारत को विकसित देश बनाना है तो एक रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि होली मतभेद दूर करने का पर्व है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दिव्य और भव्य महाकुंभ की सफलता ने दुनिया को सनातन धर्म की ताकत का एहसास कराया है। प्रयागराज महाकुंभ ने दिखाया कि धर्म का अनुशासन एकता और सद्भावना देखनी हो तो सनातन धर्म की परंपराओं को देखिए। महाकुंभ धर्म के अनुशासन का महापर्व बन गया। 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने 45 दिन तक जिस अनुशासन का एहसास कराया वह सनातन की सबसे बड़ी जीत है।

कोई टिप्पणी नहीं