डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत सभी बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत सभी बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कि गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी बैंकर्स अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत और वितरण कराएं तथा अपनी बैंक शाखाओं से रिवर्स स्पान्सरिंग के आवेदन करायें। बैठक की समीक्षा में पाया गया कि भारतीय बैंक की शाखाओं में सर्वाधिक आवेदन लम्बित है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा निर्देशित किया कि सभी बैंकर्स अगले तीन दिन में सभी लम्बित प्रकरण खत्म कर स्वीकृत वितरण की संख्या बढ़ाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कैम्पों के माध्यम से आवेदन कराये जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया कि सभी बैकर्स से वार्ता कर योजना स्वीकृत /वितरण की संख्या बढ़ायें।
कोई टिप्पणी नहीं