सुल्तानपुर में आकाश कोचिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ
सुल्तानपुर जिले में आकाश आईआईटी कोचिंग सेंटर शहर के जिलाधिकारी आवास के बगल में खुलने से अब ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अब कोटा और दिल्ली में आईआईटी,नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की आवश्यकता नहीं होगी। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करते हुए अपना नया कोचिंग सेंटर शुरू किया है। जिसमें कक्षा 8 से 10 तक फाउंडेशन कोर्स,आई आई टी एवं नीट की तैयारी कराई जाएगी। शहर में कोचिंग सेंटर खुलने से बच्चों को बड़े शहरों में जाकर कोचिंग लेने का कोई दबाव नहीं होगा।आकाश कोचिंग सेंटर में बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा,अनुभवी शिक्षक और आधुनिक शिक्षण विधियों का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, बच्चों को उचित मार्गदर्शन और अध्ययन सामग्री प्रदान की जाएगी,जिससे वह अपनी आईआईटी,नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी में सफलता पा सकेंगे। साथ ही साथ फाउंडेशन कोर्स के माध्यम से अपनी बेसिक भी मजबूत कर सकेंगे। इस पहल से उन बच्चों के लिए एक नई उम्मीद का रास्ता खोला गया है,जो आर्थिक या अन्य कारणों से कोटा,दिल्ली,लखनऊ, वाराणसी जैसे बड़े शहरों में जाने का खर्च नहीं उठा सकते थे। यह सेंटर अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही प्रीमियम शिक्षा देने का एक बेहतरीन विकल्प प्रस्तुत करेगा।आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के इस कदम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को नए अवसर मिलेंगे,बल्कि इससे देशभर में समान अवसरों का विस्तार भी होगा जो उनकी शिक्षा और भविष्य को नए आयाम दे सकता है। केन्द्र प्रबंधक अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक 100 बच्चों ने आकाश कोचिंग सेंटर में दाखिला ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं