ब्रेकिंग न्यूज

स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा तो रह गए दंग


बरेली जिले में संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। वहां से पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ ही युवक युवतियां भी आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने चार युवतियां और दो युवकों को पकड़ लिया है। देर रात तक उनसे पूछताछ की जाती रही।स्पा सेंटर संचालक अभी फरार है। पुलिस इस मामले में स्पा सेंटर संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी लिखने की तैयारी कर रही है। डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमनगर क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार किया जा रहा है।सूचना पर प्रेमनगर पुलिस पहुंची और वहां पर छापेमारी शुरू कर दी। रिसेप्शन पर बैठी एक महिला मैनेजर से पूछताछ शुरू की तो वह बातों को घुमाने लगी। इसके बाद पुलिस ने जब छापेमारी शुरू की तो वहां से चार लड़कियों समेत दो लड़कों को पकड़ लिया। दोनों लड़के आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। छापेमारी के बाद पुलिस सभी छह लोगों को थाने ले आई। उनसे काफी देर तक पूछताछ होती रही।बताया जा रहा है कि जिन लड़कियों को स्पा सेंटर में रखा गया था वह बाहर से बुलाई गई थी। युवतियां कहां-कहां की हैं इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। क्योंकि जिस कालर ने फोन किया उसने पुलिस को बताया था कि वहां पर बाहर की लड़कियों से शायद देह व्यापार कराया जाता है। पुलिस का कहना हैं कि अभी इस मामले की जांच चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं