ब्रेकिंग न्यूज

सिंधी दौड़ में पप्पू प्रयागराज का घोड़ा प्रथम


सुल्तानपुर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के गंजेहड़ी गांव में  अंतर्जनपदीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अमेठी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर सहित कई जिले के  घुड़सवारों ने भाग लिया। घुड़दौड प्रतियोगिता के आयोजक और मुख्य अतिथि अशरफ खान  ग्राम प्रधान हसीब खान ने बताया कि घुड़दौड़ प्रतियोगिता पिछले कई वर्षों से फरवरी माह में किया जा रहा है।

सरपट दौड़ में बादशाह प्रधान , सिराजुद्दीन ,अंकित यादव सुल्तानपुर ने बाजी मारी। पप्पू ,पंकज शुक्ला, भुवर खां  सिंधी दौड़ में  प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। चौटाला दौड़ में पप्पू,हाजी एवाद खां ,रामू पलिया प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान रहे । तीनों दौड़ में  प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने घुड़सवारों को नगद  और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ‌। घुड़दौड़ प्रतियोगिता में प्रधान हसीब खां, हाजी गुलशेर खां मोहम्मद नाजिम खां,अतहर खां ,इमरान खान, मुक्कन,, इश्तियाक मुन्ना,अशरफ आदि लोग रहे।

कोई टिप्पणी नहीं