ब्रेकिंग न्यूज

सामूहिक विवाह समारोह में तीन बच्चों का पिता दूल्हा बना


 अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। यहां धूमधाम से शादी हो रही थी। इसी बीच अचानक पुलिस आ धमकी और एक जोड़े से पूछताछ करने लगी। दूल्हा -दुल्हन का आधार कार्ड मांगा।दूल्हे का आधार कार्ड देख पुलिस को यकीन नहीं हुआ।तीन बच्चों का पिता नई नवेली से शादी करने वाला था।लड़की भी खुशी-खुशी शादी करने तैयार थी।लेकिन पुलिस ने आपत्ति जताते हुए दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर डालीअमरोहा में शनिवार को नगर के शिव इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गयायहां पर गजरौला ब्लॉक के गांव बावनपुरा माफी की रहने वाली प्रियंका का विवाह अमरपाल नामक लड़के के साथ होना था लड़की पक्ष के लोग तो पहुंचे लेकिन लड़का या उसके पक्ष के लोग नहीं आए ऐसी स्थिति में लड़की पक्ष के लोगों ने घपलेबाजी करते हुए अमरपाल की जगह पर गांव सलेमपुर गोसाई के रहने वाले कपिल कुमार को दूल्हा बनाकर मंडप में बैठा दियाखास बात यह है कि कपिल के पास अमरपाल नाम का आधार कार्ड भी मिला है और मंडप में एंट्री भी कपिल ने अमरपाल नाम से की थीखुशी-खुशी शादी होने ही वाली थी कि किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी पुलिस को बताया गया कि कपिल पहले से ही शादीशुदा है और 3 बच्चों का बाप भी है। उसकी पत्नी का नाम कोमल हैफिर अधिकारी हरकत में आए और जांच की तो मामला सही निकलातत्काल उनके विवाह को रोकते हुए दहेज के सामान को वापस कर लिया इससे दोनों परिवारों के अरमान अधूरे रह गए और फर्जीवाड़े के मामले में दूल्हा-दूल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया गया।जिला समाज कल्याण अधिकारी  ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण में आरोपित युवती और युवक के खिलाफ शासकीय धनराशि के अपहरण, धोखाधड़ी और गलत तरीके से लाभ लेने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं