ब्रेकिंग न्यूज

संगम में अब तक 46 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


प्रयागराज महाकुंभ मेले के 31वें दिन पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब प्रयागराज में उमड़ पड़ा है। हालात मौनी अमावस्या जैसे ही दिख रहे हैं। प्रयागराज के 10 किमी तक के दायरे में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है। सुबह 6 बजे तक 73 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। जबकि लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार ट्रेन, सड़क और फ्लाइट्स से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। माघी पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रशासन की तरफ से भी पूरी व्यवस्था की गई है।

खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वॉर रूम से मेला क्षेत्र पर सुबह 4 बजे से ही नजर बनाए हुए हैं।माघी पूर्णिमा के मौके पर सुबह 06:00 बजे तक 73 लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। 10 लाख कल्पवासियों और 63 लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। 11 फरवरी तक महाकुंभ में 46 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।जानकारी के मुताबिक ट्रेन के माध्यम से हर 2  घंटे में 2 लाख लोग प्रयागराज स्टेशन पहुंच रहे हैं। इसके अलावा लोग अपने-अपने वाहनों से भी पहुंच रहे हैं।योगी सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है। भारी भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद भी लोगों के चेहरे पर थकान नहीं दिख रही हो। संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद भी करते नजर आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं