महाकुंभ- 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
प्रयागराज गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर महाकुंभ के महाआयोजन को 26 दिन बीत चुके हैं। अब 18 दिन ही शेष हैं।त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है। लगभग 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है। जिसमें श्रद्धालुओं के आने का अब महारिकॉर्ड बनने जा रहा है।माना जा रहा है कि महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 50 करोड़ से पार हो जाएगी।
वैसे सरकार ने अनुमान लगाया था कि 45 दिन के दुनिया के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन में 45 करोड़ के करीब श्रद्धालु आएंगे। शनिवार को एकादशी स्नान पर्व पर भी रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने पावन संगम में डुबकी लगाई।भोर से ही स्नानार्थियों की भारी भीड़ महाकुंभ मेला में आने लगी थी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अनुसार सुबह आठ बजे तक 40 लाख 68 हजार श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। दोपहर 12 बजे तक यह संख्या 81 लाख 46 हजार पहुंच गई थी। दोपहर दो बजे तक 97 लाख 14 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया।शाम छह बजे तक एक करोड़ 22 लाख तो रात में आठ बजे तक एक करोड़ 32 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। पौष पूर्णिमा पर डेढ़ से पौने दो करोड़ तो महाशिवरात्रि पर एक करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। माना जा रहा है कि अब श्रद्धालुओं का महारिकॉर्ड बनने जा रहा है। पूरे महाकुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे और स्नान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं