प्रदेश के होमगार्डों के लिए खुशखबरी
लखनऊ होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने मंगलवार को विभिन्न आवासीय, प्रशिक्षण कार्यालय एवं प्रशासनिक भवनों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अभी तक मुख्यालय में कार्यरत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए कोई विभागीय आवासीय भवन नहीं था। इनकी आवश्यकताओं को देखते हुए जी-11 टाइप-ए, टाइप-बी के 24 बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया जा रहा है। इससे उनके रहने की अच्छी व्यवस्था हो जाएगी।उन्होंने कौशांबी व महराजगंज में जिला कार्यालय, बांदा, शामली व वाराणसी में जिला एवं मंडल कार्यालय और गोरखपुर में मंडलीय प्रशिक्षण केंद्रों का भी शिलान्यास किया। इन भवनों के निर्माण में करीब 63.84 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि विभाग के गठन के बाद यह पहला अवसर है।जब कर्मचारियों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण किया जा रहा है। गोरखपुर में बनने वाले प्रशिक्षण भवन के निर्माण से जवानों की ट्रेनिंग में सुविधा होगी मंत्री ने कहा कि विभागीय मुख्यालय पर बनने वाले आवासीय टाइप-ए के भवनों में 2 कमरे और टाइप-बी के भवनों में 3 कमरे की व्यवस्था होगी। टाइप-ए चतुर्थ श्रेणी को और टाइप-बी तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि 39 जिलों में भवन निर्माण और 5 जिलों में मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण अब तक किया जा चुका है। इस अवसर पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्या, प्रमुख सचिव होमगार्ड राजेश कुमार सिंह, आईजी धर्मवीर, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं