सुल्तानपुर में चार दिन बढ़ी सर्दी की छुट्टियां
सुल्तानपुर जिले में कड़ाके की ठंड की वजह से कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में 19 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।दरअसल उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान लगातार गिर रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है जनपद में विगत कुछ दिनों से पड़ रही अत्यधिक सर्दी के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में जनपद सुल्तानपुर में कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, माध्यमिक और अन्य बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त विद्यालय 19 जनवरी 2025 तक पूरी तरह बंद रहेंगे।इस अवधि में विद्यालय के सभी कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे।विद्यालय के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया जाता है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं