ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में प्रॉपर्टी के खातिर बेटों ने की पिता की हत्या



सुल्तानपुर जिले में रिश्तों का कत्ल हुआ है। कलयुगी बेटों ने प्रॉपर्टी की ख़ातिर वृद्ध पिता को मौत के घाट उतार दिया है। बेटों ने धारदार हथियार से पिता को मार डाला। मोहल्ले वासी घायल अवस्था में वृद्ध को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना कोतवाली नगर के हनीफनगर की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला निवासी अब्दुल हमीद (70) रोज की तरह मंगलवार सुबह घर से टहलने निकले थे। उन्हें ये नहीं पता था कि रास्ते में उनकी मौत उनका इंतजार कर रही है। जब वे चौराहे से घर के लिए लौटे तो घात लगाकर बैठे बेटों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वृद्ध अब्दुल हमीद गिरकर तड़पने लगे।

आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन तब तक आरोपी लड़के भाग निकले थे।उन्हें लेकर मोहल्ले वाले अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को मर्चयूरी में रखाया है। आरोपियों के चचेरे भाई  ने बताया कि मुन्ना, डब्बल और बाबू ने अपने पिता को मारा है। मृतक अपने बेटे पप्पू के साथ रहते थे। उसने ये भी बताया कि बटवारे को लेकर पिता पुत्रों में विवाद चल रहा था। अभी कुछ जमीन मृतक ने बेची थी आरोपी उसका पैसा चाह रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में एक 70 वर्षीय व्यक्ति है अब्दुल हमीद बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी है । इसकी इसके पुत्रों ने ही पीट-पीट कर हत्या कर दी है। इस सम्बन्ध में तहरीर अभी मिली नहीं है। तहरीर मिलने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। प्रथम दृष्टया यह लगता है मृतक की दो पत्नियाँ थी दोनों  पत्नियों से दो लड़के थे । इनमें आपस में प्रोपर्टी को लेकर बाप-बेटों में विवाद हुआ है। जिसके चलते यह हत्या हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं