डीएम की अध्यक्षता में तहसील जयसिंहपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में माह जनवरी के प्रथम शनिवार को तहसील जयसिंहपुर सभागार में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें जिलाधिकारी ने आये हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित अधिकारियों से किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन विभागों के अधिकारी सन्दर्भित प्रकरण को गम्भीरता से देखे और उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 117 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कराया गया। शेष शिकायतें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा ससमय करने के निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये। इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं